Satna condition of schools: शिक्षा का अधिकार कानून हर बच्चे को मूलभूत सुविधाएं देने की बात करता है, लेकिन मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों का हाल देखकर आप हैरान रह जाएंगे! राजधानी भोपाल से लेकर सतना जैसे जिलों तक, कहानी एक जैसी है - जहाँ बच्चे पढ़ते कम और अव्यवस्था पर हंसी ज़्यादा आती है। कहीं एक कमरे में पांच क्लास, पांच ब्लैकबोर्ड और शिक्षकों की मजबूरी, तो कहीं शोर का ऐसा संगम मानो कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा हो। इस वीडियो में देखें मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों की बदहाली का कड़वा सच, जहाँ 'शिक्षा का अधिकार' महज एक मज़ाक बनकर रह गया है।