सतना में 6 साल की बच्ची के अपहरण के मामले में पुलिस ने 18 घंटे के भीतर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी अतुल त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बच्ची के अपहरण के बाद से ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ने के लिए टीम बनाई और मामले को सुलझाया। इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों में चिंता बढ़ा दी थी। पुलिस की तत्परता की सराहना की जा रही है.