Satna Fake Delivery News: मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) के सतना में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां 6 महीने की प्रेग्नेंट महिला की कागजों में डिलीवरी शो कर दी गई. इतना ही नहीं पोर्टल में बच्चे का वजन भी मेंशन कर दिया है. जब परिवार को इस बात की जानकारी मिली, उनके होश ही उड़ गए. अब इस बड़ी गलती से परिवार को दोहरा नुकसान हो रहा है. एक तो पोर्टल में बच्चा का जन्म दिखा देने के बाद उन्हें सरकारी योजना का लाभ लेने में परेशानी होगी, तो वहीं दूसरी ओर समाज में अब पत्नी को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं. गलती सामने आने के बाद अब विभाग सुधार की बात कह रहा है.