Sarkari Awas: टपकती छत... टूटे दरवाजे... जर्जर हालात! यहां रहते हैं सरकारी कर्मचारी

  • 6:34
  • प्रकाशित: अप्रैल 15, 2025

 Shahdol News: शहडोल जिले के पांडव नगर में मौजूद सरकारी आवास जर्जर हालत में है और इन्ही जर्जर मकानों में सरकारी कर्मचारी रहने को मजबूर है । छत उखड़ने लगी है दीवारों से प्लास्टर झड़ने लगा है टूटी खिड़कियाँ सरकारी आवास के खंडहर में होने का एहसास दिलाती है । कई बार पीडब्ल्यूडी से कहा गया लेकिन तस्वीर नहीं बदली हर साल कागजों में लाखों रुपए खर्च कर दिए जाते है लेकिन जमीनी हकीकत नहीं बदलती । देखिए एनडीटीवी संवाददाता विनय तिवारी की ये रिपोर्ट । इस समय हम मौजूद है शहडोल जिला मुख्यालय के पांडव नगर क्षेत्र में आपको हम बता दे की पांडव नगर में बड़ी संख्या में शासकीय आवास बने है जहाँ शासकीय कर्मचारी लोग निवास करते हैं ।

संबंधित वीडियो