Sanvikaa Exclusive Interview: सीरीज पंचायत 4 (Panchayat 4) बीते दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. इस सीरीज को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. लेकिन पिछले सीजंस की तरह सीरीज को वो रेटिंग नहीं मिली है, जिसकी उम्मीद की जा रही थी. सीरीज में रघुवीर यादव (Raghubir Yadav), नीना गुप्ता (Neena Gupta) जैसे तमाम बड़े दिग्गज एक्टर्स नजर आए हैं. सीरीज में रिंकी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस संविका (Sanvikaa) ने भी अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है. हाल ही में उन्होंने NDTV से बात की और अपने एक्सपीरियंस शेयर किए. #panchayat5 #panchayat4 #breakingnews #bollywood #enetertainment #sanvika