सांची स्तूप, मध्यप्रदेश के विदिशा (Sanchi Stupa , Vidisha ) जिले में स्थित है और यह सम्राट अशोक द्वारा निर्मित एक महत्वपूर्ण बौद्ध स्थल है. यह विश्व धरोहर स्थल शांति और ज्ञान का प्रतीक है. सांची में चार भव्य तोरण द्वार हैं, जो भगवान बुद्ध के जीवन की कहानियाँ दर्शाते हैं. यहाँ का बोधि वृक्ष श्रद्धालुओं के लिए खास है, जहाँ कपड़े बांधने से मनोकामना पूरी होने की मान्यता है. यह स्थल सिर्फ ऐतिहासिक नहीं, बल्कि शांति और सहिष्णुता का प्रतीक भी है, जहाँ लोग आंतरिक शांति का अनुभव करने आते हैं। सांची, इतिहास, धर्म और संस्कृति का अद्भुत संगम है.