India's First Solar City Sanchi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का विश्व विख्यात बौद्ध पर्यटन स्थल सांची (Sanchi) एक साल पहले प्रदेश का पहला सौर ऊर्जा (Solar City) से चलने वाला शहर बना था. तब देश-विदेश में भी जमकर इसकी चर्चा हुई थी. हो भी क्यों न, यहां का हर घर, सड़क, दफ्तर और तकरीबन सब कुछ सौर ऊर्जा से जो रौशन हो रहे थे. सरकार ने भी इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ी. सारे सरकारी भवन जैसे रेलवे स्टेशन, होटल गेटवे, सीएम राइज स्कूल (CM Rise School) और पोस्ट ऑफिस इन सब पर सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना की गई.