Adaptive Clothing: दिव्यांगों लोगों के लिए सुलभ और अनुकूल कपड़ों (Clothes) की अलग अहमियत है. कपड़े आराम, आत्मविश्वास और गरिमा लाने वाले होने चाहिए. लेकिन दिव्यांग लोगों के लिए, शर्ट के बटन लगाना एक चुनौती हो सकती है. ऐसे में दिव्यांगों के लिए सही कपड़ों की भूमिका और बढ़ जाती है.