Samarth By Hyundai: 'जुगाड़' नाव से पैरालिंपिक तक, प्राची यादव की कहानी उनके अडिग अदम्य साहस का प्रमाण है। प्राची यादव का जन्म रीढ़ की हड्डी में उभार के साथ हुआ था। उन्हें स्पाइना बिफिडा है, जिसके कारण उनके शरीर का निचला हिस्सा ठीक से काम नहीं करता है। लेकिन, उसकी विकलांगता उसने साहस को कम नहीं कर पाई। वह कहती हैं, ''मैंने केवल पैरालिंपिक में पैरा कैनोइंग में अपने देश के लिए पदक जीतने का सपना देखा है।''