Sailana MLA Kamleshwar Dodiyar : सैलाना के झोपड़ी वाले विधायक के नाम से प्रसिद्ध कमलेश्वर डोडियार (Kamleshwar Dodiyar) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल, उनके विवादित बयान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम (Rajesh Batham) के लिए अपमानजनक टिप्पणियां करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो राजस्थान (Rajasthan) के बांसवाड़ा (Banswara) में आयोजित आदिवासी चिंतन शिविर का बताया जा रहा है.