Mahant Shankar Sharan Maharaj Death: मध्य प्रदेश के सागर जिले के रुरावन गांव में गुरुवार सुबह एक बड़ा मामला सामने आया, जहां भीमकुंड के महंत शंकर शरण महाराज ने कथित रूप से ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली. उन्हें गंभीर हालत में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.