Madhya Pradesh News: लाजपत नगर भाजपा पार्षद नईम खान पर युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं. युवती ने चार दिन तक बंधक बनाकर मारपीट करने की शिकायत की है. इस पर पार्टी ने भी संज्ञान ले लिया है. मध्य प्रदेश के सागर शहर के लाजपत पुरा वार्ड से भाजपा पार्षद और पीली कोठी कमेटी अध्यक्ष नईम खान पर एक युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं. युवती का कहना है कि पार्षद ने उसे चार दिन तक बंधक बनाकर रखा और मारपीट की. इस संबंध में युवती ने परिजनों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है.