Sagar Crime News: मध्य प्रदेश के सागर शहर में इन दिनों नाबालिग लड़कों के गैंग आमजन के लिए दहशत का कारण बने हुए हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम पर हथियारों के साथ तस्वीरें और मारपीट के वीडियो वायरल कर ये युवक खुलेआम डर का माहौल बना रहे हैं. इन युवाओं ने क्षेत्रवार अलग-अलग गैंग बना रखी हैं, जिन्हें ‘बिच्छू गैंग', ‘5252 गैंग', ‘5656 गैंग' और ‘कटर गैंग' जैसे नाम दिए गए हैं. इन गैंगों में शामिल अधिकांश लड़के नाबालिग हैं, जिनकी उम्र 15 से 17 वर्ष के बीच बताई जा रही है. नशे की लत में डूबे ये युवक गांजा, शराब और अन्य नशीले पदार्थों का सेवन कर अपराध को अंजाम दे रहे हैं. #SagarCrimeNews #SagarNews #MadhyaPradeshCrime #MPNews #CrimeNews #JuvenileCrime #GangCulture #BreakingNews #LawAndOrder #SocialMediaMisuse #YouthCrime #IndianNews #LatestNews #TodayNews