Sachin Tendulkar Holi with Yuvraj Singh: पिचकारी लेकर युवराज के कमरेमें घुसे सचिन तेंदुलकर,खेली होली

  • 5:15
  • प्रकाशित: मार्च 14, 2025

Sachin Tendulkar Holi with Yuvraj Singh: होली के शुभ अवसर पर टीम इंडिया के क्रिकेटर्स भी इस त्योहार को मनाने में पीछे नहीं हटे हैं. अक्सर कहा जाता है कि रंग लगाने का मजा तभी आता है जब लगवाने वाला इसके लिए तैयार ना हो. युवराज सिंह ऐसे ही लोगों में आते हैं उन्हें भी रंग लगवाना पसंद नहीं है. लेकिन सचिन तेंदुलकर के हाथों कोई बच पाया है क्या. सचिन ने युवराज के कमरे में घसुकर उन्हें रंग से नहला दिया. #sachintendulkar #yuvrajsingh #holi2025 #holicelebration #cricket #ipl

संबंधित वीडियो