RSS आज Nagpur में मना रही विजयादशमी उत्सव, जुटेंगे 21000 स्वयंसेवक | Mohan Bhagwat | Vijayadashami

  • 10:33
  • प्रकाशित: अक्टूबर 02, 2025

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गुरुवार, 2 अक्‍टूबर को नागपुर में विजयादशमी का उत्सव मना रहा है. RSS का विजयादशमी समारोह नागपुर के रेशमबाग में आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत भाषण भी देंगे. आरएसएस के इस समारोह में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि हैं. समारोह के लिए वह बुधवार को ही नागपुर पहुंच चुके हैं. इस बार संघ का विजयादशमी उत्‍सव बहुत ही खास होगा, क्योंकि RSS अपनी स्थापना का शताब्दी समारोह मना रहा है. #rssvijayadashami2025 #nagpurevent #mohanbhagwat #rss100years #swayamsevak #shastrapujan #hindunews #breakingnews #maharashtra #nashik #latestnews

संबंधित वीडियो