कटनी Katni) जिले में एक दलित महिला और उसके पोते के साथ जीआरपी थाने (GRP Police Station) में हुई हैवानियत की खबर को लेकर सरकार और विपक्ष में तलवारें खिंची है. विपक्ष जीआरपी थाने में दलित के साथ हुई मारपीट को लेकर सरकार को घेर रही है, लेकिन खुजराहो जिले में भी एक ऐसी ही वारदात ने झकझोड़ दिया है, जहां गलती से महिला डिब्बे में चढ़े दो भाईयों के साथ आरपीएफ पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप है कि आरपीएफ पुलिस ने चैकिंग के दौरान छतरपुर-दादर सेंट्रल एक्सप्रेस ट्रेन के महिला डिब्बे में गलती से चढ़े दोनों भाईयों को पहले ट्रेन से उतारा और फिर उन्हें थाने लेकर गए और थाने में इंसानियत को शर्मसार करते हुए आरपीएफ पुलिस के जवानों ने दोनों भाईयों के साथ मारपीट की, जिसमें एक भाई का हाथ तक टूट गया.