Rover Pragyan ने Moon पर खोज निकाले जीवन के लिए जरूरी कई तत्व.

  • 1:17
  • प्रकाशित: सितम्बर 02, 2023
धरती से दुनिया भर की उम्मीदें लेकर चांद पर पहुंचा भारत का मिशन चंद्रयान 3 (Mission Chandrayaan 3) लगातार उपलब्धियों भरी तस्वीरें (Images) भेज रहा है. 24 अगस्त (August) को लेंडर विक्रम (Lander Vikram) के पेट से बाहर निकला रोवर प्रज्ञान (Rover Pragyan) चंद दिनों में चांद पर अब बडे डग भरने लगा है. इसरो (ISRO) को चांद (Moon) से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक प्रज्ञान ने वहां जीवन (Life) के लिए जरूरी कई तत्व खोज डाले हैं.

संबंधित वीडियो