Rohini Kalam Suicide Case: अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी और मार्शल आर्ट कोच रोहिणी कलम सुसाइड केस में पुलिस ने दो कोच के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इनमें से एक को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है. देवास के अर्जुन नगर राधागंज की रहने वाली अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रोहिणी कलम ने रविवार को अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. घटना के समय उनकी मां अपनी एक अन्य बेटी के साथ मंदिर दर्शन करने के लिए गई हुई थी. जबकि पिता भी किसी काम से घर से बाहर थे.