Road Accident in Korba: कोरबा में नए साल की देर शाम एक ट्रक ने स्कूटी सवार को कुचल दिया. इस हादसे में स्कूटी सवार लगभग 16 वर्षीय किशोर की मौके पर ही हो गई. हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने 2 ट्रकों में आग लगा दी.स्कूटी सवार को टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक फरार: 1 जनवरी की देर शाम को किशोर बायपास मार्ग से लौट रहा था. इसी दौरान एक अज्ञात ट्रक ने उसे कुचल दिया. सिर में गंभीर चोट के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृत किशोर की पहचान राताखार निवासी याद दुबे के तौर पर की गई है.