छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एक प्लांट में लिफ्ट गिरने से हुए दर्दनाक हादसे में मृतक मजदूरों के शवों का पोस्टमार्टम अभी तक नहीं हो पाया है. कंपनी प्रबंधन और परिजनों के बीच मुआवजे को लेकर सहमति नहीं बन पाई है. अस्पताल के बाहर मृतक मजदूरों के परिजन जमा होकर कंपनी प्रबंधन और प्रशासन के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि कोई अधिकारी उनसे मिलने नहीं आया और उनकी मांगें नहीं मानी जा रही हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि मांगें पूरी न होने पर वे धरना प्रदर्शन करेंगे. परिजनों की मुख्य मांग है कि उन्हें उचित मुआवजा मिले ताकि मृतक मजदूरों के परिवारों का गुजारा हो सके। यह हादसा सुरक्षा मानकों की अनदेखी और बाद में प्रशासन की संवेदनहीनता को उजागर करता है.