RKM Power Plant Lift Incident, कब मिलेगा न्याय और कब होगा Post Mortem ?

  • 3:47
  • प्रकाशित: अक्टूबर 09, 2025

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एक प्लांट में लिफ्ट गिरने से हुए दर्दनाक हादसे में मृतक मजदूरों के शवों का पोस्टमार्टम अभी तक नहीं हो पाया है. कंपनी प्रबंधन और परिजनों के बीच मुआवजे को लेकर सहमति नहीं बन पाई है. अस्पताल के बाहर मृतक मजदूरों के परिजन जमा होकर कंपनी प्रबंधन और प्रशासन के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि कोई अधिकारी उनसे मिलने नहीं आया और उनकी मांगें नहीं मानी जा रही हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि मांगें पूरी न होने पर वे धरना प्रदर्शन करेंगे. परिजनों की मुख्य मांग है कि उन्हें उचित मुआवजा मिले ताकि मृतक मजदूरों के परिवारों का गुजारा हो सके। यह हादसा सुरक्षा मानकों की अनदेखी और बाद में प्रशासन की संवेदनहीनता को उजागर करता है.

संबंधित वीडियो