सब्ज़ियों के दामों में उछाल क्या बोले MP के दुकानदार?

  • 26:18
  • प्रकाशित: जुलाई 20, 2024

Vegetable Price Increase: मौसम में तेजी से हो रहे बदलाव का असर अब किसान की फसलों और आम लोगों की जेब पर भी पड़ रहा है. तेज गर्मी से सब्जियों (Vegetables) की फसलें झुलस गई है. फसल खराब होने से बाजार में सब्जियों की आवक घटी है, जिसके चलते अब सब्जियों की कीमतों में आग लग गई है. 20-25 रुपए में मिलने वाली सब्जियों के दाम ₹100 के करीब पहुंच गई है. इस भीषण गर्मी ने लोगों के रसोई का भी बजट (Budget) बिगाड़ दिया है.

संबंधित वीडियो