Rewa Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा जिले से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां के एक पिकनिक स्पॉट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ बदमाश एक प्रेमी जोड़े के साथ बदसलुकी करते और उनके कपड़े उतारते नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ है कि प्रेमी जोड़ा वहां संबंध बनाने गया था, जहां बदमाश आ गए. उन्होंने युवक और युवती का वीडियो बनाया और उन्हें धमकी देकर उनके पैसे छीन लिए. हालांकि, अभी तक इस वीडियो में दिखने वाले लड़का-लड़की की पहचान नहीं हो सकी है.