Rewa Train Cancelled: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर शनिवार की देर रात महाकुंभ यात्रियों के बीच भगदड़ मचने से कई यात्रियों की जान चली गई. अब इस घटना का असर देश के अन्य रेलवे स्टेशनों पर पड़ रहा है. रीवा स्टेशन पर कई यात्री प्रयागराज (Prayagraj) महाकुंभ जाने के लिए पहुंचे थे, लेकिन रेलवे ने 3 ट्रेनों को रद्द कर दिया. इसमें से एक ट्रेन प्रयागराज होते हुए दिल्ली तक जाती है.