Rewa News: आमों के राजा सुंदरजा का जलवा, पिछले साल से दोगुना हो गया टेंडर का दाम

रीवा (Rewa) जिले में पाया जाने वाला सुंदरजा आम (Sundaraja Mango) विश्व प्रसिद्ध है. देश-विदेश में इस आम की मांग रहती है. सुंदरजा आम को जीआई टैग (GI Tag) भी मिल चुका है. खास बात ये है कि सुंदरजा आम ने जिले के कुठुलिया अनुसंधान केंद्र को इस बार दोगुना लाभ दिया है. पिछली साल से इस बार टेंडर का दोगुना दाम मिला है.

संबंधित वीडियो