मध्य प्रदेश के रीवा जिले में आवेदन दे-दे कर थक चुके एक युवक ने इस बार फिर से शिकायत का अलग तरीका अपनाया. यहां के एक गांव में अधूरी पड़ी सड़क, पुल निर्माण का काम पूरा नहीं हुआ और कोई सुनवाई नहीं हुई तो वह अब तक दिए गए ज्ञापन की कॉपी को पूरे शरीर पर लपेटकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच गया. जिम्मेदार ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की. इतना ही नहीं कलेक्टर, कमिश्नर, मुख्यमंत्री, लोक निर्माण मंत्री, और प्रधानमंत्री को पैदल और कार पर गांव पहुंचने पर इनाम देने की घोषणा कर डाली. इस युवक के इस तरह से कलेक्ट्रेट पहुंचने पर प्रशासनिक महकमें में हड़कंप मच गया. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है और युवक को इस बार ऐसा करने के लिए क्यों इतना मजबूर होना पड़ गया.