मध्य प्रदेश के रीवा जिले के त्योथर विधानसभा क्षेत्र में प्रथम व्यवहार महिला न्यायाधीश से पांच अरब रुपए की फिरौती मांगने का पत्र आया. पत्र भेजने वाले ने खुद को कुख्यात दस्यु सरगना हनुमान का आदमी बताया है. खत में लिखा है कि जिंदा रहना है तो पैसे देने पड़ेंगे. इस पत्र के मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. न्यायाधीश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई . इसके बाद पुलिस अधीक्षक रीवा ने एक टीम गठित कर उत्तर प्रदेश भेजी है.