Rewa News : Judge से 5 अरब की फिरौती, डकैत Hanuman Gang के Name पर भेजा Letter, तलाश में पुलिस

  • 4:27
  • प्रकाशित: सितम्बर 04, 2025

मध्य प्रदेश के रीवा जिले के त्योथर विधानसभा क्षेत्र में प्रथम व्यवहार महिला न्यायाधीश से पांच अरब रुपए की फिरौती मांगने का पत्र आया. पत्र भेजने वाले ने खुद को कुख्यात दस्यु सरगना हनुमान का आदमी बताया है. खत में लिखा है कि जिंदा रहना है तो पैसे देने पड़ेंगे. इस पत्र के मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. न्यायाधीश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई . इसके बाद पुलिस अधीक्षक रीवा ने एक टीम गठित कर उत्तर प्रदेश भेजी है. 

संबंधित वीडियो