BJP Leader Kidnapping Case Rewa: मध्य प्रदेश के रीवा (Rewa) जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने फिल्मी कहानी की याद दिला दी. भाजपा नेता का दावा है उसका अपहरण किया गया था. रीवा जिले के सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर गांव में भाजपा नेता दिवाकर द्विवेदी के अपहरण और अश्लील वीडियो बनाकर फिरौती मांगने का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है. घटना बीती रात की बताई जा रही है. यह पूरा मामला अब रीवा जिले की राजनीति और अपराध जगत में चर्चा का विषय बन गया है. पुलिस अधिकारी मामले को गंभीरता से लेकर हर पहलू की जांच में जुटे हैं, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह साजिश किसने और क्यों रची.