Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रीवा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र मे जमीनी विवाद के चलते, दो पड़ोसियों की लड़ाई में, एक महिला की मौत हो गई. दरअसल पड़ोसी महिला के बेटे को पीट रहे थे, अपने बेटे को पिटता देख, महिला पहुंच गई बीच बचाव करने लगी तो पड़ोसियों ने उसे भी पीट दिया. महिला की मौत के बाद परिजनों में भारी आक्रोश है. रीवा शहर के पुराने इलाके सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. थाने से लगभग आधा किलोमीटर दूरी पर तरहटी मोहल्ले में दो पड़ोसियों के बीच जमीनी विवाद को लेकर चली आ रही रंजिश , खूनी संघर्ष में बदल गई.