Crime News: रीवा में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद है.. ये बात इस वीडियो से साफ हो जाती है... जिले में अपराधियों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है.. यहां पुलिस की गाड़ी में ही बैठ वारंटी अपराधी रील्स बनवा रहा है.. जिसका वीडियो भी सामने आया है... वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे अपराधी हाथ में हथकड़ी लगाकर रील्स बनवा रहा है... वीडियो सामने आने के बाद जिले की एडिशनल एसपी आरती सिंह ने जांच के आदेश दिए है.. और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन भी दिया... #breakingnews #crimenews #madhyapradeshnews #rewa #mpnews #reels