Rewa Crime News: प्रेमी बनके किया अपहरण, भाई बनकर लड़की को बाजार में बेचा

  • 2:41
  • प्रकाशित: अक्टूबर 02, 2024

Human Trafficking News: आज से लगभग एक साल पहले, 25 नवंबर 2023 को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) शहर की सिटी कोतवाली क्षेत्र से एक लड़की गायब हो गई थी. जिसे वहीं पास में ही रहने वाला एक लड़का रविंद्र कोरी लड़की को बहला फुसला कर सूरत लेकर चला गया था. वहां उसने लड़की को अपने साथ रखा. बाद में सूरत में ही उसकी जान-पहचान कल्लू सिंह और मीरा देवी से हुई. तीनों ने मिलकर लड़की को बेचने की प्लानिंग कर ली. राजस्थान के जालौर जिले के उत्तम सिंह नामक व्यक्ति को उन लोगों ने मिलकर लड़की को तीन लाख रुपये में बेच (Human Trafficking) दिया. इस काम में उत्तम सिंह के चाचा गणपत सिंह ने भी मदद की थी. जिसके चलते पुलिस ने उन दोनों को भी आरोपी बनाया है. फिलहाल दोनों फरार है.

संबंधित वीडियो