मध्य प्रदेश के रीवा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां दो बदमाश सरेआम एक युवक से बेरहमी से मारपीट करते नजर आ रहे हैं. ढेका मोहल्ले में हुई इस घटना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बदमाश कट्टा लेकर युवक को धमकाते और फिर उस पर बाइक चढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस इलाके में असामाजिक तत्वों की गतिविधियां बढ़ गई हैं और उनके विरोध करने पर मारपीट पर उतर आते हैं. इस घटना के बाद इलाके में भय का माहौल है. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.