Rewa Borewell Case: CM मोहन ने जताया दुख, दिए ये निर्देश

  • 4:37
  • प्रकाशित: अप्रैल 13, 2024

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर एक मासूम किसी और की लापरवाही का शिकार हो गया. रीवा (Rewa) जिले के पनिका गांव में छह साल का एक बच्चा खेलते खेलते खुले बोरवेल (Borewell) में गिर गया. प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और जेसीबी से गड्ढा कर बच्चे का Rescue करने की कोशिश जारी है. बता दें अब NDRF और मयंक के बीच बहुत कम दूरी बची है.

संबंधित वीडियो