Rewa Crime: अभी तक आपने कंस मामा ही सुनी होगी, लेकिन मध्य प्रदेश के रीवा में एक भांजा भी कंस की राह पर चल पड़ा है. दरअसल, मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश सीमा के नजदीक रीवा जिले के मझगवां गांव में दो भाई कमाने के लिए राजस्थान चले गए. अपनी प्रॉपर्टी अपनी बहन को देखभाल के लिए दे गए. फिर दोनों भाई 14 साल तक घर नहीं लौटे. इस दौरान भांजे ने दोनों को मरा घोषित करके दोनों की 13वीं कर दी. #RewaCrime #RewaNews #MPNews #MadhyaPradeshCrime #BreakingNews #CrimeNews #PropertyFraud #FamilyCrime #IndianCrime