Republic Day Flag Hoisting in Chhattisgarh: CM साय ने फहराया तिरंगा, संयुक्त परेड की ली सलामी

  • 38:17
  • प्रकाशित: जनवरी 26, 2025

Republic Day Flag Hoisting in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के रायपुर में पुलिस परेड ग्राउंड में राज्यपाल रामेन डेका ने ध्वजारोहण किया. इसके बाद जवानों की 15 टुकड़ियों से सलामी ली. वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अंबिकापुर में तिरंगा फहराकर परेड की सलामी ली. इस दौरान सीएम साय ने कहा, 'नक्सलियों को समाप्त करने का संकल्प है. जल्द ही बस्तर नक्सल आतंक से मुक्त होगा.' #IndoreNews #LokeshMangal #LaserBook #InnovativeBookCreation #BrassPages #LegalProfessionals #IndoreInnovation #BookMaking #UniqueBooks #ArtisticCraft

संबंधित वीडियो