मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में औद्योगिक विकास को नई ऊंचाई मिलने जा रही है. इस सम्मेलन में 4000 से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं और भारत के साथ कनाडा, मलेशिया जैसे देशों के निवेशक भी इसमें हिस्सा लेंगे. मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव विभिन्न औद्योगिक परियोजनाओं का वर्चुअल भूमि पूजन करेंगे और निवेशकों को भूमि आवंटन पत्र वितरित करेंगे. निवेशकों के साथ वन-टू-वन मीटिंग भी की जाएगी. इस सम्मेलन की थीम 'नए क्षितिज, नई संभावनाएं' है.