Rebellion Akshay Kanti Bam: अक्षय कांति बम को पकड़वाने पर इनाम देगी कांग्रेस

Rebel Akshay Kanti Bam: इंदौर लोकसभा चुनाव के कांग्रेस उम्मीदवार बनाए गए अक्षय कांति बम द्वारा कांग्रेस छोड़ने के बाद लगातार कांग्रेस की कोपभाजन का शिकार होना पड़ रहा है. अब कांग्रेस ने धारा 307 में फरार आरोपी अक्षय बम का पता बनाने वाले को इनाम देने की घोषणा की और अक्षय कांति बम के पोस्टर जगह-जगह चिपका दिए हैं.

संबंधित वीडियो