Ratlam Road Accident: 3 साल, 922 हादसे, 60 मौतें, Delhi–Mumbai Expressway एक्सीडेंट की क्या है वजह?

  • 4:02
  • प्रकाशित: नवम्बर 19, 2025

Road Accidents: देश की सबसे आधुनिक सड़कों में गिने जाने वाले दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेस-वे (Delhi–Mumbai Expressway) पर बढ़ती दुर्घटनाओं ने सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. पिछले तीन वर्षों में यहां 992 सड़क हादसे हुए हैं, जिसमें 2030 लोग घायल और 60 मौतें दर्ज हुईं. अकेले वर्ष 2025 में 39 लोगों की मौत हो चुकी है.

संबंधित वीडियो