Ratlam News: देर रात SP रतलाम पहुंचे ढोढर चौकी, चौकी प्रभारी को किया निलंबित, जानें-क्या है पूरा माम

  • 3:43
  • प्रकाशित: नवम्बर 05, 2024

Dhodhar Police Station: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) के एसपी ने देर रात बड़ी कार्रवाई की है. एसपी अमित कुमार (SP Amit Kumar) सोमवार की देर रात ढोढर चौकी पहुंचे. यहां उन्होंने 1 नवंबर को शहर में हुए विवाद को लेकर थाना प्रभारी (Dhodhar Thana Prabhari Suspended) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. बताया गया कि मामला 1 नवंबर को कुछ युवकों के साथ मारपीट और एक युवक की गुमशुदगी से जुड़ा हुआ है. उज्जैन (Ujjain) के कुछ युवकों के साथ 1 नवंबर को रतलाम में मारपीट हुई थी और एक युवक गायब हो गया था.

संबंधित वीडियो