Ratlam News: मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) के रतलाम में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। राजस्थान से आए एक चोर गिरोह ने 8 और 1 साल के भाई-बहन का अपहरण कर लिया था। गिरोह इन बच्चों को गुजरात में बेचने की फिराक में था। रतलाम पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे गिरोह को पकड़ लिया और बच्चों को सुरक्षित बचा लिया। इस ऑपरेशन में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की इस सफलता से इलाके में राहत का माहौल है, जबकि बच्चों के परिजन ने पुलिस का धन्यवाद किया है.