Ration Scam in MP: ‘मुर्दे’ उठा रहे राशन? मुफ्त राशन Distribution पर हुआ बड़ा खुलासा | PDS Rice | MP

  • 25:41
  • प्रकाशित: फ़रवरी 06, 2025

Ration Scam in MP: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक बड़े फर्जीवाड़े का मामला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा की जांच में सामने आया है। विभाग की जांच में सामने आया है कि ग्वालियर की सरकारी दुकानों से कई परिवार मरे हुए लोगों के नाम पर राशन ले रहे हैं। जांच में सामने आया कि करीब 4841 मृत लोगों के नाम पर हर महीने करीब 780000 रूपए का गेहूं और चावल लिया जा रहा हैं. 

संबंधित वीडियो