Rarest Disease Patients: दुनियाभर में दुर्लभ बीमारी के रूप में शुमार प्रोजेरिया (Progeria) ने मध्य प्रदेश में दस्तक दे चुकी है. मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में चार ऐसे मरीज मिले हैं, जिनमें प्रोजेरिया यानी हचिंसन-गिलफोर्ड प्रोजेरिया सिंड्रोम (HGPS) के लक्षण नजर आ रहे हैं. जिले में प्रोजेरिया के लक्षण वाले युवा युवावस्था में बूढ़े नजर आ रहे हैं. गौरतलब है दुनिया में अभी प्रोजेरिया बीमारी से 500 बच्चे ग्रस्त है. रायसेन के ग्राम सालेरा में इस बीमारी जैसे लक्षण वाले मिले चार बच्चों में से एक की मौत हो चुकी है, जबकि पीड़ित तीन युवा युवा अवस्था में बुढ़ापे जैसा दर्द सहने को मजबूर हैं. आनुवंशिक बीमारी प्रोजेरिया से ग्रसित रायसेन जिले के युवा जवानी में बूढे दिखाई देते हैं.