विजयपुर उपचुनाव (Vijaypur By Election) में मिली हार के बाद रामनिवास रावत (Ramnivas Rawat ) ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, हालांकि उनका इस्तीफा अब मंजूर हुआ है. सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की अनुशंसा पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल (Mangubhai Patel) की तरफ से उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है. हालांकि रावत ने उपचुनाव का नतीजा आने के बाद ही इस्तीफा दे दिया था, लेकिन सीएम मोहन यादव विदेश दौरे पर थे, ऐसे में उनके लौटने के बाद उन्होंने 2 दिसंबर को रामनिवास रावत (Ramnivas Rawat) का इस्तीफा अनुशंसा के लिए राज्यपाल के पास भेजा था. वहीं रामनिवास रावत को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा चल रही है कि बीजेपी (BJP) उन्हें कोई नई जिम्मेदारी भी दे सकती है.