Raksha Bandhan: राखी के त्याहोर पर मिठाईयों की डिमांड बढ़ जाती है. ऐसे में मिलावट के मामले भी बढ़ जाते हैं. मिठाई या किसी खाद्य पदार्थ में मिलावट है या नहीं यह आम आदमी के लिये समझ पाना मुश्किल है ,हम मिठाई ले जाते हैं लेकिन मिलावटी है या शुध्द यह पता नही चल पाता है.खाद्य विभाग भी जिन नमूनों की जांच करता है उसकी रिपोर्ट महीनों बाद आती है तब तक बहुत सारे लोग उस खाध पदार्थ या मिठाई का इस्तेमाल कर चुके होते हैं #rakshabandhan #fakesweets #naklimithai #naklipaneer #rakshabandhanspecial #mithai #sweets #madhyapradeshnews #chhattisgarhnews #bhaibahen