राजनांदगांव (Rajnandgaon) जिले में स्थित, एक अनोखी समस्या का सामना कर रहा है. यह गाँव धरातल पर मौजूद है, लेकिन सरकारी दस्तावेजों में इसका कोई रिकॉर्ड नहीं है. ग्रामीणों का दावा है कि वे 80-90 साल से यहाँ रह रहे हैं, लेकिन सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र संचालित होने के बावजूद, गाँव का नाम राजस्व रिकॉर्ड में नहीं है. ग्रामीणों ने कलेक्टरेट और अन्य जगहों पर चक्कर लगाए हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है. कलेक्टर ने जाँच कराकर समस्या हल करने की बात कही है, लेकिन ग्रामीणों का सपना कब पूरा होगा, यह अनिश्चित है.