Rajnandgaon Fraud News : Money Double करने के नाम पर thugs ने ऐसे लगाया 22 Lakh का चूना

  • 3:06
  • प्रकाशित: जुलाई 03, 2025

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजनांदगांव (Rajnandgaon) में शेयर मार्केट (Share Market) से रकम दोगुना करने का झांसा देकर 22 लाख 50000 रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. लंबे समय तक जब रकम वापस नहीं मिला,तो प्रार्थी ने चिखली पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई,जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है. चिखली शिक्षक नगर में रहने वाले प्रार्थी अगस्टिन पिटर ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी जान पहचान कुछ समय पहले छुरिया ब्लाक के करमरी गाँव में रहने वाले नितिन कुमार से हुई. नितिन ने उन्हें कम समय में रकम दोगुना करने का झांसा दिया. शुरुआती दौर में कम रकम दी जिसका दो गुना का चेक आरोपी ने उन्हें सौंप दिया.

संबंधित वीडियो