मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ (Rajgarh) जिले के खिलचीपुर में एक कार में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। जिस कार में लाश मिली है वो खिलचीपुर थाना इलाके के छावनी और चांदपुरा के बीच सुनसान इलाके में रात को खड़ी थी। मृतक की पहचान रामेश्वर प्रजापति निवासी कछोटिया के तौर पर हुई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर हुआ है जिसमें रामेश्वर कुछ लोगों के नाम लेकर ये कहते सुनाई दे रहा है कि उसे जहर मत पिलाओ.