एमपी (MP) के राजगढ़ (Rajgarh) में बोरवेल (Borewell) में गिरी पांच साल की बच्ची को बाहर निकाला गया. बच्ची को मंगलवार और बुधवार की रात 2:30 बजे बोरवेल से निकाला गया. माही (Maahi) को निकालने के बाद इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया. इसके बाद हालत गंभीर होने पर माही को भोपाल ( Bhopal ) लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. #mpnews #Rajgarh #rajgarhborewellrescue