Raja Raghuvanshi Murder Case Chargesheet: इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर (Raja Raghuvanshi) केस मामले में मेघालय पुलिस ने शिलांग कोर्ट में 790 पृष्ठों का आरोप पत्र दाखिल किया है. राजा रघुवंशी हत्याकांड में सभी पांच मुख्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है. सोनम (Sonam Raghuvanshi), राज और तीन हमलावरों पर हत्या, आपराधिक षडयंत्र और सबूत मिटाने का आरोप है. बता दें कि राजा की पत्नी सोनम, राज और उसके तीन दोस्त न्यायिक हिरासत में हैं.