Indore Transgender Case: इंदौर के नंदलालपुरा में पिछले दिनों 24 किन्नरों ने एक साथ जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. इस घटना को लेकर पुलिस ने चार लोगों पर मामला दर्ज कर तीन आरोपियों पर दस-दस हजार रुपये के इनाम की घोषणा भी की थी. इस मामले में कुछ दिनों पूर्व राजा हाशमी को उसके ससुराल से पुलिस ने गिरफ्तार कर भी लिया था. वहीं एक आदिवासी युवती ने राजा हाशमी और उसके भाई समीर पर दुष्कर्म कर धर्म परिवर्तन का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने राजा हाशमी और उसके भाई समीर हाशमी पर धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.