नगर पालिक निगम रायपुर (Nagar Nigam Raipur) के सभी नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह (Oath Taking Ceremony) सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में 27 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे (Meenal Choubey) समेत सभी 70 पार्षद शपथ ग्रहण करेंगे. कार्यक्रम की व्यवस्था देखने के लिए खुद मीनल चौबे देर रात इंडोर स्टेडियम पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मेरे रायपुर के परिवारजनों शपथ ग्रहण समारोह में आप सभी की आमंत्रित हैं.